नई दिल्ली/ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में सियासी घमासान अब खत्म होती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली से उत्तराखंड वापस लौटने के बाद उनकी विदाई पक्की हो गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह अब धन सिंह रावत संभाल सकते है. धन सिंह रावत पहली बार मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे. धन सिंह रावत के अलावा पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि उत्तराखंड की राजनीति में सियासी घमासान फली बार हो. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को छोड़कर कोई अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है फिर वो चाहे बीजेपी का हो या फिर कांग्रेस का हो.
जानिए कौन धन सिंह रावत, जो बन सकते है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
धन सिंह रावत का जन्म 7 अक्टूबर 1971 को हुआ था. वह जनपद पोड़ी गढ़वाल के निवासी है और उन्होंने डबल एमए कर रखा है. साथ ही साथ राजनीतिक विज्ञान में पीएचडी कर रखी है. इस बार वो पहली बार श्रीनगर गढ़वाल से विधायक बने है. वह आरएसएस कैडर हैं और उत्तराखंड बीजेपी में संगठन मंत्री भी रह चुके हैं. धन सिंह समाज सेवा के कार्य से जुड़े रहे हैं बाल विवाह, शराब निषेध, राम जन्म भूमि आंदोलन में सक्रिए रहे हैं. इतना नहीं वह उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे, जिसके चलते उन्हें दो बार जेल भी जाना पड़ा था.
जानिए धन सिंह रावत का राजनीतिक करियर
धन सिंह रावत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रदेश मंत्री रह चुके है. एबीवीपी मेंं प्रदेश संगठन मंत्री, भाजपा में संगठन मंत्री और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. धन सिंह रावत 18 मार्च 2017 से उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री, सहकारिता, प्रोटोकॉल एवं दुग्ध विकास विभाग है.
उत्तराखंड में डिप्टी सीएम के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम की चर्चा हो रही है. पुष्कर घटिमा से दूसरी बार विधायक बने है. पुष्कर महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी के करीबी बताए जा रहे है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर