• होम
  • देश-प्रदेश
  • गोल्ड स्मगलिंग में जेल गई DGP की एक्ट्रेस बेटी रात भर करवटें बदलती रही, हालत खराब, पहचान नहीं पाएंगे!

गोल्ड स्मगलिंग में जेल गई DGP की एक्ट्रेस बेटी रात भर करवटें बदलती रही, हालत खराब, पहचान नहीं पाएंगे!

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.5 किलो सोने के साथ पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस और डीजीपी की बेटी रान्या राव की जेल में हालत खराब हो गई. रान्या की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह जेल की है.

Gold Smuggling_ Ranya Rao's first photo in custody
  • March 7, 2025 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

बेंगलुरु/नई दिल्ली.  बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.5 किलो सोने के साथ पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस और डीजीपी की बेटी रान्या राव की जेल में हालत खराब हो गई. रान्या की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह जेल की तस्वीर है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया था जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जेल जाने के बाद रान्या के वकील ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया.

इसी दौरान डीआरआई समेत तमाम एजेंसियां भागी भागी कोर्ट पहुंची और रान्या की हिरासत मांगी. इसको लेकर दोनों पक्ष में खूब बहस हुई कि पहले हिरासत क्यों नहीं मांगी. जांच एजेंसियों का कहना है कि रान्या बहुत बड़ा राज छिपा रही है. पूछताछ बहुत जरूरी है कि इस तस्करी में कौन कौन शामिल है.

कन्नड़ एक्ट्रेस की जेल में हालत खराब 

शुक्रवार को इस पर फैसला होना है लेकिन उससे पहले ही रान्या की फोटो वायरल हो गई है और उसमें वह परेशान व हताश दिख रही है.  इस तस्वीर में एक्ट्रेस का चेहरा रुआंसा नजर आ रहा है. रान्या के आंखों के नीचे बड़े-बड़े डार्क सर्किल नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि रान्या काफी टाइम से सोई नहीं हैं सोशल मीडिया पर रान्या की इस हालत को लेकर चर्चा हो रही है. जेल में रान्या को नींद नहीं आई और करवटें बदलती रह गई.

बेशक एक्ट्रेस रान्या राव जेल में बहुत परेशान हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कन्नड़ एक्ट्रेस ने कथित तौर पर अपने शरीर, जांघों और कमर पर टेप लगाकर, सोने की तस्करी की. रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव ने इस मामले से अपनी दूरी बना ली है और कहा है कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने अपना करियर बेदाग होने का भी दावा किया है.

तस्करी से मोटी कमाई

बता दें कि सोने की तस्करी से रान्या राव की मोटी कमाई होती थी मौजूदा समय में भारत में किलो सोने की कीमत लगभग  86.4 लाख रुपए है जबकि दुबई में एक किलोग्राम सोने की कीमत 83 लाख रुपए. ऐसे में अगर दुबई से 1 किलो सोना खरीदकर बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए भारत लाकर बेच दिया जाए तो इससे 3.4 लाख रुपए की कमाई खूब आराम से हो जाएगी. बताते हैं कि कस्टम ड्यूटी काफी हैवी है इसलिए उसे देने पर कमाई कम हो जाती है.

इससे बचने के लिए लोग चोरी छिपे सामान लाते हैं और उसे भारतीय बाजार में बेच देते हैं.रान्या अपनी एक ट्रिप में करीब 15 किलो सोना लाती थी. मतलब उसे एक ट्रिप से 50 लाख रुपये की कमाई होती थी. पिछले 15 दिनों में उसने चार बार दुबई की ट्रिप मारी थी, यानी 15 दिनों के अंदर उसकी 2 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई हुई.

यह भी पढ़ें-

रुआंसा चेहरा, सूजी आंखें… सोना तस्करी करते पकड़ी गई DGP की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने

IPS की बेटी का बड़ा कारनामा, पति संग कर रही थी स्मगलिंग

एक्ट्रेस बेटी ने की सोने की तस्करी तो शर्म से झुकीं DGP पिता की आंखें! कहा- काला धब्बा…