Saturday, March 18, 2023

अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की मांग, ABVP शुरू करेगी अभियान

अहमदाबाद। गुजरात के शहर अहमदाबाद का नाम बदलने की मांग हो रही है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि वह अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के लिए एक अभियान शुरू करने वाली है। ABVP के जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन में मंगलवार को इस अभियान के शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

5 हजार छात्रों ने पारित किया प्रस्ताव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गुजरात इकाई के सचिव युति गाजरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के लिए एक छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में 5,000 हजार छात्रों ने अभियान को लेकर प्रस्ताव पारित किया। अब ABVP अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने के लिए एक अभियान शुरू करेगी।

नितिन पटेल ने भी दिया था बयान

बता दें कि पांच साल पहले राज्य की तत्कालीन बीजेपी सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे नितिन पटेल ने भी अहमदाबाद का नाम बदलने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कानूनी अड़चनों को दूर कर जरूरी समर्थन मिलता है तो भाजपा सरकार अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने की इच्छुक है।

कांग्रेस ने कहा- कोई कठिनाई नहीं

गौरतलब है कि एबीवीपी के इस अभियान पर युवा कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल देसाई ने कहा है कि आज भाजपा हर स्तर पर सत्ता में है। अगर एबीवीपी वास्तव में अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने के लिए गंभीर है तो वह इस बिना किसी कठिनाई के पूरा कर सकती है। जैसे यूपी में योगी सरकार समय-समय पर करती रहती है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Latest news