नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्लीवासियों को 23 मई से गर्मी से राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में अगले 4 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में आज का तापमान लगभग 42 से 44 डिग्री के आसपास था. बारिश होने से 5-6 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि आसमानी बिजली भी गिर सकती है.
भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि इस बार सामान्य मानसूनी बारिश होगी. लेकिन अब लग रहा है कि अल नीनो प्रभाव सारा समीकरण बिगाड़ सकता है. अगर आईएमडी की माने तो जून से सितंबर के बीच अल नीनो प्रभाव के चलते सामान्य से बहुत कम बारिश होगी. वैज्ञानिकों द्वारा कम बारिश होने की संभावना 90 फीसदी जताई जा रही है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस बार अल नीनो भारतीय मानसून को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगा. इसकी वजह से जुलाई और उसके बाद के महीनों में सामान्य से बहुत कम बारिश होगी. मानसून पर नकारात्मक प्रभाव के साथ ही एक काउंटर सिस्टम विकसित हो रहा है. इसको इंडियन ओशन डिपोल यानी आईओडी के रूप में जाना जाता है. इस सिस्टम को मानसून के विकास के लिए अच्छा माना जाता है. ऐसे में दोनों सिस्टम का प्रभाव बराबर हो सकता है, जिसके कारण मानसून भी सामान्य बर्ताव कर सकता है.