September 12, 2024
  • होम
  • Delhi Pollution: दिल्ली की हवा फिर से खतरनाक श्रेणी में, लोगों का घुट रहा दम

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा फिर से खतरनाक श्रेणी में, लोगों का घुट रहा दम

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 25, 2024, 7:52 am IST

नई दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को वायु प्रदूषण एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में जा चुका है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 409 दर्ज किया गया। एक दिन पहले मंगलवार को यह 368 रहा था यानी 24 घंटे में ही इसमें 31 अंको की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं हवा की धीमी रफ्तार, कोहरे एवं मौसमी परिस्थितियों के चलते इसमें तेजी से तेजी दर्ज की गई है।

हवा की रफ्तार धीमी

बुधवार यानी 24 जनवरी को दिल्ली में हवा की रफ्तार छह से आठ किमी प्रतिघंटे तक रही। जिसके चलते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कणों का बिखराव तेजी से नहीं हो सका। गुरुवार यानी 25 जनवरी को भी दिल्ली में हवा की रफ्तार चार से छह किमी प्रतिघंटा रहने का अनुमान है। ऐसे में गुरुवार को भी प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कणों का बिखराव तेजी से नहीं हो सकेगा।

कोहरा भी एक कारण

बुधवार यानी 24 जनवरी को सुबह के समय मध्यम श्रेणी का कोहरा एवं तापमान में कमी रही। जिसके चलते प्रदूषण में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पंजाबी बाग में बुधवार को दिल्ली का सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा जहां का एक्यूआई 453 दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी में आता है। सबसे कम प्रदूषित क्षेत्र दिलशाद गार्डन रहा जहां का एक्यूआई 308 मापा गया। यह बहुत खराब श्रेणी में आता है।

ये भी पढ़ेः

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन