नई दिल्लीः दिल्ली में फिर हवा गंभीर श्रेणी से निकलकर बेहद खराब श्रेणी में आ गई है। प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रहेगी। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, ये बुधवार के मुकाबले 87 सूचकांक कम है। सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे कई इलाकों में धूप अच्छी नहीं खिली। सर्वाधिक इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा नौ इलाकों में AQI 200 के पार रहा।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, गुरुवार को हवा औसतन छह से चार किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से विभिन्न दिशाओं की ओर से चली। शुक्रवार को यानी की आज हवा उत्तर-पश्चिम से पश्चिम दिशा से चलेगी। इस दौरान हवा की गति छह किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि इस दौरान सुबह घना कोहरा छाया रहेगा और हवा की गति कम होने से वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है। शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम से पश्चिम दिशा से चल सकती है। हवा की गति चार से दस किमी रहने के आसार जताया है। रविवार को हवा पश्चिम से दक्षिण-पूर्व से चलने की संभावना है। हवा की गति औसतन चार किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 26 इलाकों में बेहद खराब हवा रिकॉर्ड की गई। इसमें सर्वाधिक विवेक विहार इलाके का AQI 400 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी है। आनंद विहार में 393, नेहरू नगर में 388, ओखला फेज-दो में 387, पटपड़गंज में 380, आरके पुरम में 382 AQI रिकॉर्ड किया गया। साथ ही, 9 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही। इनमें अशोक विहार व बवाना में 298, दिलशाद गार्डन में 277, नजफगढ़ में 236, और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 241 AQI रिकॉर्ड किया गया।
सीपीसीबी के मुताबिक NCR में सर्वाधिक ग्रेटर नोएडा का AQI 391 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी है। फरीदाबाद में 336, नोएडा में 310, गुरुग्राम में 284, गाजियाबाद में 269 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।