Delhi Murder Case: सीएम केजरीवाल ने साक्षी मर्डर केस पर दिया बयान, परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के शाहबाद डेरी क्षेत्र में हुए खौफनाक हत्याकांड पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साक्षी के परिवार को आश्वासन देते हुए 10 लाख रुपयों का मुआवजा देने की घोषणा की है।

परिवार से मिलेंगी मंत्री आतिशी

सीएम केजरीवाल ने इस मामले पर बयान दिया कि यह एक बहुत ही दर्दनाक घटना है। साथ ही दिल्ली सरकार लड़की के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी और हम उन्हें आश्वासन देते हैं कि हमारी सरकार सुनिश्चित करेगी कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले। हम समग्र कानून व्यवस्था के बारे में चिंतित हैं। सीएम केजरीवाल आगे कहते हैं कि मंत्री आतिशी जल्द ही परिवार से मिलने जाएंगी।

चंद घंटे पहले मां से हुई थी बात

बता दें, मौत के चंद घंटे पहले ही साक्षी ने मां से जल्द घर आने की बात कही थी। साथ ही वादा किया था कि वह परिवार का संबल बनेगी और मां का बेटा बनकर दिखाएगी। घटना से सन्न साक्षी की मां ने बताया कि वह पढ़-लिखकर वकील बनना चाहती थी।

रात 10:30 बजे मिली मौत की सूचना

रविवार दोपहर साक्षी को उसकी मां ने फोन कर घर आने के लिए कहा था। इस पर साक्षी ने कहा कि वह जल्द ही घर आ जाएगी। बताचीत के बाद मां सुबह होने का इंतजार कर रही थी, तभी रात करीब 10:30 बजे उसे मौत की सूचना मिली। इसके बाद से पूरा परिवार सदमे में है। बता दें, सोमवार को शाम साक्षी का शव देखकर मां फूट-फूटकर रोने लगी थी।

दसवीं की परीक्षा की थी पास

इस दौरान साक्षी की मां ने बताया कि बेटी ने इसी साल दसवीं की परीक्षा दी थी। उसका रिजल्ट अच्छा आया था। वह आगे भी पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। आरोपी के बारे में सवाल पर साक्षी की मां का कहना था कि बेटी ने कभी साहिल के बारे में कुछ नहीं बताया था।

यह भी पढ़ें :

दिल्ली के CM केजरीवाल ने CPI महासचिव सीताराम येचुरी से की मुलाकात, अध्यादेश मामले में मांगा समर्थन

Ganga Dussehra 2023: यूपी में गंगा दशहरा पर उमड़ी भक्तों की भीड़, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

 

 

 

Latest news