नई दिल्ली। आज रविवार मे दिल्ली एमसीडी के लिए वोट डाले जाएंगे, सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने सभी पुख्ता इंतजाम किए हैं, सुरक्षा में तैनात जवानों की कुल संख्या 40 हज़ार है। इन चुनावों के चलते उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्तान से कुल 20,000 होमगार्ड के जवानों को बुलाया गया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को भी तैनात किया गया है कुल 13,000 से ज्यादा बनाए गये मतदान बूथों में 3,000 बूथ क्रिटिकल श्रेणी में आते हैं। यदि आप दिल्ली में रहते हैं और वोट भी डालने जा रहे हैं तो आपको इन 10 सवालों के जवाब जानना बेहद आवश्यक है।
1.कितने बजे शुरू होगी वोटिंग
आज रविवार सुबह 8 बजे से शाम 5.30 तक यह मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से होगा।
2. चुनाव मे ड्यूटी के लिए बस कितने बजे मिलेगी?
चुनावी ड्यूटी के चलते आज रविवार विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। सुबह 3 बजे से 35 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी।
3. क्या बदला है दिल्ली मेट्रो का भी समय
एमसीडी चुनावों के चलते आज रविवार सुबह 4 बजे से ही सभी लाइनों पर मेट्रो की व्यवस्था होगी हर आधे घंटे के बाद मेंट्रों की सुविधा मिलेगी लेकिन छह बजे के बाद रविवार को सामान्य दिनों की ही तरह मेट्रो चलेगी।
4. क्या आज दिल्ली में शराब मिलेगी?
यदि आज आप दिल्ली के भीतर शराब पीने की बात सोच रहे हैं तो आप गलत उम्मीद कर रहे हैं। शराब की दुकान तो छोड़िए होटल और बार में भी शराब नहीं मिलेगी।
5. इस एमसीडी चुनाव में नई बात
पहली बार पूर्वी दिल्ली नगर और उत्तरी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को मिलाने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है, दिल्ली एमसीडी में पिछले 15 वर्षों से भाजपा का कब्जा है, कुल 250 वार्डों में भाजपा और आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों में उम्मीदवारों को उतारा है लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ 247 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं।
6. वोटर आईकार्ड न होने पर क्या करें?
यदि आपके पास वोटर आईकार्ड नहीं है या फिर खो गया है तो घबराने की कोई बात नहीं आप वोट डालने के लिए किसी भी सरकारी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें पासपोर्ट, डीएल, पैन कार्ड, आधार कार्ड या ऐसी कोई सरकारी आईडी जिस पर आपका फोटो निहित हो।
7. वोटर लिस्ट मे नाम है या नहीं
वोट डालने के लिए कतार मे लगने से पहले आप को यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपका नाम वोटर लिस्ट मे है भी या नहीं। https://electoralsearch.in/ पर क्लिक करके आप वोटर लिस्ट में अपने नाम को सुनिश्चित कर सकते हैं।
8. कब तक बंद रहेंगे स्कूल
आज रविवार तो स्कूलों की छुट्टी ही है, लेकिन एक दिन पहले यानि शनिवार के दिन भी स्कूल बंद रहा कल यानि सोमवार को भी स्कूल बंद रहेगा। चुनावों में अध्यापकों की ड्यूटी लगने के कारण स्कूल बंद करने पड़े, लेकिन कल सोमवार सभी अध्यापक छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन क्लास देंगे।
9. एमसीडी चुनाव की हेल्पलाइन क्या है?
यदि आपको एमसीडी चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी है तो आप वोटर हेल्पलाइन 1950 पर फोन कर सकते हैं इस टोल फ्री नंबर पर देश का कोई भी नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.
10 चुनावों की सारी जानकारी कहां से मिलेगी
चुनावी जानकारी के लिए आपको निगम चुनाव दिल्ली एप को डाउनलोड करना है। इस ऐप मे वोटर लिस्ट समेत कई जानकारियों के साथ-साथ आपको पोलिंग बूथ की लोकेशन भी मिल जाएगी।