नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़के एक लड़की को जबरन कैब में बैठाते और उसके साथ मारपीट करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि दोनों युवक लड़की के साथ धक्का-मुक्की करते हैं और उसे जबरन कैब में बैठाते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करने की अपील की थी. इसके बाद वीडियो को लेकर पुलिस ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया। आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने इस वायरल वीडियो को लेकर कहा है कि पुलिस के संज्ञान में यह वीडियो आ चुका है जिसकी जांच की जा रहे है. कैब मालिक का पता लगा लिया गया है जो गुरुग्राम से है जिससे पूछताछ करने के लिए पुलिस की एक टीम भेजी गई है.
वीडियो वायरल होने के बाद जांच में सामने आया कि ये कैब उबर कंपनी की थी और ये पूरा मामला शनिवार देर रात का है. जहां गुरुग्राम के इफको चौक पर ये पूरी वारदात देखी गई. जहां शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे का ये पूरा मामला बताया जा रहा है. इस पूरी घटना का एक CCTV फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस उबर कैब चालाक तक जल्द से जल्द पहुँचने की कोशिश कर रही है ताकि वीडियो को लेकर पता बाकी की जानकारी का पता लगाया जा सके.
वीडियो की बात करें तो एक लड़की और दो लड़के दिखाई दे रहे हैं जिनके बीच लड़ाई झगड़ा हुआ. इस दौरान जानकारी मिली है कि लड़की और दोनों लड़कों के बीच हाथापाई होने के बाद ड्राइवर ने उन्हें कैब से उतार दिया था. इसके बाद वह अपने घर की ओर चल दिए थे. बताया जा रहा है कि लड़की किसी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करती है जबकि युवक आटा चक्की मिल में काम करता है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस