• होम
  • देश-प्रदेश
  • मुस्तफाबाद: ओवैसी के प्रत्याशी ताहिर हुसैन ने केजरीवाल का खेल किया खराब

मुस्तफाबाद: ओवैसी के प्रत्याशी ताहिर हुसैन ने केजरीवाल का खेल किया खराब

दिल्ली के मुस्तफाबाद सीट का परिणाम चौंकाने वाला है, यहां से भाजपा के मोहन सिंह विष्ट चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने आप के आदिल अहमद को हराया है. इस सीट पर ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दंगा आरोपी ताहिर हुसैन को उतारा था जिन्हें 33474 वोट मिले हैं. माना जा रहा है कि ताहिर की वजह से ही आदिल अहमद हारे हैं.

Mustafabad Election Result 2025
  • February 8, 2025 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक चर्चित सीटों में से दो सीटें ओखला और मुस्तफाबाद रहीं. दोनों मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं लेकिन नतीजे अलग अलग है. मुस्तफा बाद में भाजपा उम्मीदवार मोहन सिंह विष्ट 17578 वोटों से चुनाव जीत गये हैं जबकि आप उम्मीदवार आदिल अहमद खान चुनाव हार गये हैं. तीसरे नंबर पर असद्दुदीन ओवौसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार और दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन रहे. विष्ट को 85215 वोट मिले हैं जबकि आप के आदिल अहमद को को 67637 वोट मिले है. ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले हैं. इस तरह वोटो का समीकरण साफ बता रहा है कि आप उम्मीदवार को हराने में ताहिर हुसैन ने अहम भूमिका निभाई.

Mustafabad Result

Mustafabad Result

ओवैसी ने किया खेल

इस चुनाव में एआईएमआईएम ने ओखला और मुस्तफाबाद से अपने दो उम्मीदवार शफीउर रहमान और ताहिर हुसैन को उतारा था. दोनों पर दंगों में शामिल होने का आरोप है और वे फिलहाल जेल में हैं. दोनों ने कोर्ट से इजाजत लेकर चुनाव प्रचार किया. बेशक असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी दिल्ली में खाता नहीं खोल पाई लेकिन उसने मुस्तफाबाद में आप का खेल खराब कर दिया.

ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले हैं. आपको बता दें कि ओवैसी पर भाजपा की मदद करने का अरोप लगता है जबकि एआईएमआईएम चीफ आप को भाजपा की कार्बन कॉपी बताते हैं. यूपी, बिहार, महाराष्ट्र समेत जहां भी ओवौसी के उम्मीदवार उतरे और वोट हासिल किया यही आरोप लगे. इस पर ओवैसी ने सवाल पूछे कि और जहां हमारे उम्मीदवार नहीं हैं वहां भाजपा को हराकर दिखाओ.

ओवैसी ने ओखला में भी जमीन छीनी

मुस्तफाबाद के अलावा ओवैसी ने ओखला में भी अपना प्रत्याशी शिफाउर रहमान को उतारा था. रहमान भी दंगे के आरोपी हैं और जेल में हैं. रहमान ने भी अच्छी लड़ाई लड़ी. उनको 39558 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले भाजपा के मनीष चौधरी को 65304 वोट लेकिन बाजी आप के विवादित चेहरे अमनातुल्लाह खान के हाथ लगी. उन्हें 88943 वोट मिले हैं और वह 23639 वोट से जीतने में कामयाब हुए हैं. बेशक आप यहां से जीत गई लेकिन ओवैसी ने साबित कर दिया है कि जहां जहां वह दस्तक देते हैं नई राजनीति शुरू हो जाती है.

Okhla Result

Okhla Result