नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी में देश के सबसे बड़े चाइनीज मांझा रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी में एक गोडाउन से 11, 800 मांझा रोल जब्त किया गया है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में पिछले 20 दिनों में 79 लोगों को ‘चीनी मांझा’ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस चीनी मांझे की वजह से दिल्ली में कई लोग घायल हो चुके हैं, कई लोगों की जान भी जा चुकी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 78 FIR दर्ज की हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सख्त निर्देश हैं कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
चीनी मांझा पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ग्लास-लेपित सिंथेटिक धागा है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, इस तरह की पतंग डोर पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और इनके वितरण और स्टॉकिंग में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं.
1. 20 जुलाई 2023 को पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सात साल की बच्ची अपने पिता के साथ बाइक चला रही थी, तभी चाइनीज मांझे से उसका गला कटने से उसकी मौत हो गई. पश्चिमी जिले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 23 FIR दर्ज की गई हैं.
2. उत्तर पूर्वी जिले में 14 FIR दर्ज की गई हैं और 14 गिरफ्तारियां की गई हैं, जबकि शाहदरा में 11 FIR के साथ 14 गिरफ्तारियां की गई हैं
3. बाहरी जिले में 6 FIR के कारण 6 गिरफ्तारियां हुईं, सेंट्रल दिल्ली में 6 FIR और 6 गिरफ्तारियां हुईं और द्वारका में 4 FIR और 4 गिरफ्तारियां हुईं
4. उत्तर-पश्चिमी जिले में 3 FIR दर्ज की गईं. आउटर उत्तर, पूर्व, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण जिलों में 10 FIR के कारण 10 गिरफ्तारियां हुईं. रोहिणी और नई दिल्ली में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.
2017 में दिल्ली में चीनी मांझा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नायलॉन या सिंथेटिक धागे पर भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया था. अधिकारी ने कहा, ये प्रतिबंध इंसानों, पक्षियों, अन्य जानवरों और पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए लगाए गए हैं.
Aamir Khan Retirement: आमिर खान, क्या अब एक्टिंग से लेंगे संन्यास? बेटे जुनैद ने किया खुलासा