नई दिल्लीः दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम धमाके की खबर से हड़कंप मच गया. पुलिस मुख्यालय को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली. जांच के बाद पुलिस ने इस ईमेल को भेजने वाले का पता लगा लिया. ईमेल एक नाबालिग ने भेजा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
जांच में पता चला कि यह ईमेल किसी बच्चे ने मजाक के तौर पर भेजा था. पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की। काउंसलिंग के बाद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। इससे पहले ईमेल मिले थे कि दिल्ली-एनसीआर में स्कूल, अस्पताल, राष्ट्रपति भवन और आईजीआई एयरपोर्ट समेत कई सरकारी इमारतों में बम रखे गए हैं. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूल समेत अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
बुधवार सुबह राजधानी के 223 स्कूलों में बम रखे जाने की फर्जी ईमेल के बाद उसी शाम सोशल मीडिया पर ऑडियो और टेक्स्ट संदेश वायरल हो गए। दावा है कि राजधानी के कई स्कूलों में बम मिले हैं, लेकिन पुलिस जानबूझकर इसकी जानकारी जनता को नहीं दे रही है. इन संदेशों का असर गुरुवार को देखने को मिला. कई लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा. साथ ही, पुलिस ने लोगों से ऐसी रिपोर्टों पर विश्वास न करने का आग्रह किया है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आपको इन संदेशों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और न ही इन्हें दूसरों को फॉरवर्ड करना चाहिए.
Delhi: दिल्ली में फिर बड़ा एक्शन, दिल्ली महिला आयोग के 52 संविदाकर्मी हुए बर्खास्त