Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कपिल मिश्रा को मिला करावल नगर से टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कपिल मिश्रा को मिला करावल नगर से टिकट

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह विष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को उतारा गया है जबकि मोतीनगर से पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को टिकट दिया गया है.

Advertisement
BJP candidates second List
  • January 11, 2025 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसके पहले 4 जनवरी को पार्टी ने 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किये थे. अब सिर्फ 12 सीटें बची हैं जहां पेंच फंसा हुआ है. दूसरी लिस्ट में करावल नगर से वर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्‍ट का टिकट काटकर उनकी जगह कपिल मिश्रा को उम्‍मीदवार बनाया गया है. मोती नगर से पार्टी ने दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को टिकट दिया है. पार्टी ने लक्ष्मीनगर से एक बार फिर अभय वर्मा पर भरोसा जताया है. इस लिस्ट में पांच महिलाएं भी शामिल हैं.

BJP Second Candidates List

BJP Second Candidates List

58 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा

भाजपा ने 4 जनवरी को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पार्टी ने 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बचे 41 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के एक दिन बाद भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की घोषणा की। बीजेपी ने अबतक 58 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव

दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को एक चरण में मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। भाजपा की पहली सूची में चार मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया था। पार्टी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है। भाजपा की पहली सूची में दो महिलाओं को टिकट दिया गया था।


BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट देखिए

तिमारपुर – सूर्य प्रकाश खत्री
नरेला – राज करण खत्री
किराड़ी – बजरंग शुक्ला
चांदनी चौक – सतीश जैन
सुल्तानपुर माजरा (अजा) – कर्म सिंह कर्मा
मुंडका – गजेंद्र दराल
सदर बाजार – मनोज कुमार जिंदल
मटिया महल – दीप्ति इंदौरा
हरिनगर – श्याम शर्मा
शकूर बस्ती – करनैल सिंह
बल्लीमारान – कमल बागड़ी
मादीपुर (अजा) – उर्मिला कैलाश गंगवाल
तिलक नगर – श्वेता सैनी
उत्तम नगर – पवन शर्मा
विकासपुर – पंकज कुमार सिंह
नजफगढ़ – नीलम पहलवान
कस्तूरबा नगर – नीरज बसोया
मटियाला – संदीप सहरावत
द्वारका – प्रद्युम्न राजपूत
पालम – कुलदीप सोलंकी
राजिंदर नगर – उमंग बजाज
तुगलकाबाद – रोहतास बिधूड़ी
ओखला – मनीष चौधरी
लक्ष्मी नगर – अभय वर्मा
सीलमपुर – अनिल गौड़
कपिल मिश्रा – करावल नगर
हरीश खुराना – मोतीनगर
प्रियंका गौतम – कोंडली
त्रिनगर – तिलक राम गुप्ता

 

यह भी पढ़ें :-

बजट का बेसब्री से है इंतजार लेकिन … संविधान में कोई उल्लेख नहीं, जानें पूरा मामला

चीन-पाक बॉर्डर जैसी सुरक्षा बांग्लादेश सीमा पर हो, सर्वे में लोगों ने की मांग


Advertisement