September 14, 2024
  • होम
  • Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस; दो गिरफ्तार

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस; दो गिरफ्तार

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : April 8, 2024, 11:32 am IST

नई दिल्ली। Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, 5 अप्रैल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान दो यात्रियों ने सुरक्षा स्टाफ को एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी, जिससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, एयरपोर्ट पर धमाके की धमकी देने के आरोप में दोनों यात्रियों को अरेस्ट कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। आईजीआई एयरपोर्ट देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक है तथा ये दुनिया के कई प्रमुख शहरों को देश की राजधानी से जोड़ता है।

फरवरी में भी मिली थी धमकी

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस तरह की धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं। बता दें कि हाल ही में, फरवरी में कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। 27 फरवरी को एयरपोर्ट को सुबह-सुबह फोन पर सूचना दी गई कि कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम रखा गया है। इसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन विमान की जांच की, लेकिन उनको कुछ भी नहीं मिला।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन