कोलकाता: चक्रवाती तूफान अंफन ने पश्चिम बंगाल के सुदरबन में तबाही मचानी शुरू कर दी है. यहां 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की तरफ्तार से हवा चल रही है जिसकी वजह से इलाके को भारी नुकसान पहुंचा है. चंक्रवाती तूफान अंफन की वजह से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों दीघा और पूर्वी मिदनापुर जिले और बांग्लादेश के हथिया तट पर तेज आंधी और बारिश हो रही है.
राज्यों में अंफन तूफान प्रभावित इलाकों में रेड अलर्ट जारी हैं. बचाव राहत कार्य लगातार जारी है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि वेस्ट बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में मौजूदा आश्रय स्थल कोरोना वायरस को लेकर बनाए क्वारंटीन सेंटरों में तब्दील हैं जिस वजह से तटीय इलाकों से हटाए जाने वाले लोगों को ठहराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राज्य के प्रशासन अधिकारी सरकारी इमारतों और कई दूसरी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ लोगों को ठहरा रहे हैं. साथ ही उन लोगों को मास्क समेत अन्य जरूरत की चीजें भी पहुंचाई जा रही हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर