September 14, 2024
  • होम
  • Cyber Security Center: आज चंडीगढ़ दौरे पर पहुंचेंगे अमित शाह, साइबर सुरक्षा सेंटर का करेंगे उद्घाटन

Cyber Security Center: आज चंडीगढ़ दौरे पर पहुंचेंगे अमित शाह, साइबर सुरक्षा सेंटर का करेंगे उद्घाटन

चंडीगढ़: कुरुक्षेत्र में चल रहे गीता जयंती समारोह में शिरकत करने के बाद अमित शाह आज हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ पहुंचेंगे, यहां करीब 3 घंटे रुकेंगे. उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरेगा. अमित शाह शुक्रवार और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे. शहर में दोनों दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. 21 दिसंबर को दोनों वीवीआईपी मूवमेंट की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. वहीं एक तरफ शाह करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे तो दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पीयू की एलुमनी मीट में हिस्सा लेंगे।

ट्रैफिक एडवाइजरी

अगर आप 22 दिसंबर को शहर में निकल रहे हैं तो वीवीआईपी मूवमेंट का रूट जरूर देख लें. वहीं सेक्टर-26 की तरफ जाने वाली कई सड़कें शाम के समय में बंद रहेंगी. 21 दिसंबर को वीवीआईपी मूवमेंट के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तय रूट पर सुबह और दोपहर में वाहनों के काफिले के साथ फुल रिहर्सल की. वीवीआईपी वाहनों की आवाजाही के दौरान पीयू से एयरपोर्ट तक निर्धारित रूट पर चेतावनी देकर यातायात रोक दिया गया था।

दोपहर 3:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे शाह

अमित शाह आद दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेंगे. उस समय तय रूट पर ट्रैफिक का दबाव कम होने की उम्मीद है, लेकिन अमित शाह को सेक्टर-26 स्थित सीसीईटी से एयरपोर्ट जाते समय वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि के दौरान ट्रिब्यून चौक, ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा या रोका जाएगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन