Monday, March 20, 2023

कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर के भाव

नई दिल्ली। देश में आज पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नज़र नहीं आया है और चार प्रमुख महानगरों सहित अन्य शहरों में दाम स्थिर ही बने हुए हैं। बता दें , सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रोज की तरह आज सुबह भी पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए है।

कच्चे तेल के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आज गिरावट देखने को मिली है । तो वहीं दूसरी तरफ ब्रेंट कॅूड के दाम 87 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गिरे है और 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर स्थित है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव-

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये तो वही डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये तो वही डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये तो वही डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये है और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

ऐसे पता करे रेट

बता दें कि देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने की सुविधा भी देती है। अगर आप भी बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दे। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना पड़ेगा।इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद ही आपको मैसेज के जरिए अपने शहर का नया भाव आसानी से पता चल जाएगा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news