September 19, 2024
  • होम
  • क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान का जागा इस्लाम, BJP नेता से भिड़ी खुलेआम

क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान का जागा इस्लाम, BJP नेता से भिड़ी खुलेआम

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 14, 2024, 11:47 pm IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान चर्चा में हैं. अंजुम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए BJP नेता नाजिया इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने मुसलमानों से नाज़ीवाद के विरुद्ध कार्रवाई करने की अपील की। नाजिया इलाही खान बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्य हैं.

मुसलमानों के खिलाफ

शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “अगर आपको धर्म के सम्मान का अपमान करने वालों पर गुस्सा नहीं आता, तो आपके अंदर का ईमान मर चुका है. आपका ईमान जिंदा है तो मेरे साथ #ArrestNaziaElahiKhan लिखें.” “सभी दोस्तों से अनुरोध है कि अब समय आ गया है कि इस नाज़िया खान को नोटिस किया जाए. मुसलमानों के खिलाफ बोलते-बोलते अब ये हमारे पैगंबर के खिलाफ भी बकवास कर रही है.” पोस्ट वायरल होने के बाद अंजुम खान ने इसे डिलीट कर दिया.

BJP नेता ने दिया जवाब

शिवम दुबे की पत्नी की पोस्ट पर BJP नेता नाजिया इलाही ने भी जवाब दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”मैडम, आपने एक हिंदू से शादी की है. इस्लाम के मुताबिक, अब आप मुस्लिम नहीं हैं. इस्लाम के मुताबिक, आपकी शादी स्वीकार्य नहीं है, मैं इसे संवैधानिक अदालत और शरिया अदालत दोनों में साबित करूंगा.” आपकी पत्नी ने मेरे खिलाफ जो भड़काऊ, नफरत भरा, खतरनाक कंटेंट पोस्ट किया है, अब उसे साबित करना होगा, मैंने नोटिस भेजा है, मेरी हिम्मत का पता तभी चलेगा जब आपकी पत्नी कोर्ट में आकर जवाब देगी.’

Also read….

न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने … राहुल गांधी ने कोलकाता में हुए रेप पर तोड़ी चुप्पी

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन