नई दिल्ली। देश में गुरुवार को कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़ें जारी किए हैं। उसके अनुसार 6,395 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर अब 4,44,78,636 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में केवल केरल में 14 मौतें हुई हैं, जबकि देश में 33 लोगों की मौत के साथ अभी तक मरने वालों की संख्या 5,28,090 पहुंच गई है।
देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या घटकर 50,594 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार महामारी के एक्टिव केसों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, वहीं संक्रमित मरीजों के सवस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय कोरोना का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 252 की गिरावट दर्ज हुई है।
दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,39,00,204 पहुंच गई है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अब तक देश में 213.91 करोड़ टीकों की खुराक दे दी गई है।
बुधवार को देश में कोरोना के 5,379 नए केस सामने आए थे। जबकि संक्रमण से 27 लोगों की मौत भी हुई थी। वहीं, आज यानि गुरुवार को कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है।