नई दिल्ली: देश में कोविड एक बार फिर से बढ़ रहा है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के लगभग 5880 मामले सामने आए हैं. इस बीच तकरीबन 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है. केवल इतना ही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91% हो गया है.
देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच आज (10 अप्रैल) मॉक ड्रिल चल रहा है जो कल मंगलवार तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना की तैयारी के लिए प्रयास चल रहा है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91 प्रतिशत हो गया है, साथ ही 100 में तकरीबन 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं.
दरअसल कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार समेत राज्य सरकारें सावधान हो गई हैं. वहीं बढ़ते मामलों के बीच हॉस्पिटल्स में तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सोमवार और कल मंगलवार को देशव्यापी मॉक ड्रिल होगा. बता दें कि इसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों के हिस्सा लेने के आसार है. वहीं आज (10 अप्रैल) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया झज्जर एम्स जायजा लेने पहुंचेंगे.
#WATCH | Covid19 preparedness drill being conducted at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Jhajjar in Haryana pic.twitter.com/5oDWcQ3k5l
— ANI (@ANI) April 10, 2023
मॉक ड्रिल की निगरानी करने का स्वास्थ्य मंत्रियों से किया अनुरोध
बता दें कि मांडविया ने 7 अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने और मॉक ड्रिल का निगरानी करने की विनती की था. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने उन्हें 8 -9 अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों संग तैयारियों की समीक्षा करने की भी राय दी थी.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’