नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 10 हजार 542 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल मंगलवार कोरोना को 7,633 नए कैस दर्ज किए गए थे. इसको मद्देनजर रखते हुए कोविड के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसी के चलते कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से देश की मुश्किले बढ़ा दी है. साथ ही कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है.
24 घंटों में ठीक हुए 8,175 मरीज
बता दें कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.39 प्रतिशत है. साथ ही साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगभग 5.14 तक पहुंच गया है. देश का सक्रिय केसलोड वर्तमान में लगभग 63,562 है. वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.67 प्रतिशत है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में तकरीबन 8,175 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोविड से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,50,649 तक पहुंच चुकी है. बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 487 डोज दी गई. मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में 2,40,014 टेस्ट किए गए.
सोमवार को 9 हजार से अधिक मामले
वहीं सोमवार को कोविड (Covid-19) के लगभग 9000 से हजार अधिक मामले दर्ज किए गए थे. इसको मद्देनजर रखते हुए कोरोना के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज हुई है. वहीं पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के नए मामले 10 हजार के पार चले गए है. जिसने एक बार फिर से देश की मुसीबतें बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें-
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव