नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 2,109 नए मामले सामने आए है. इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 21,406 है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3,430 मरीज ठीक हुए है. अभी तक कुल 4,44,21,781 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत है. जानकारी के मुताबिक डेली पोजिटिविटी रेट 1.32 प्रतिशत है और वीकली पोजिटिविटी रेट 1.80 प्रतिशत है.
दिल्ली में आज कोरोना के 77 नए केस आए सामने
राजधानी दिल्ली में कल मंगलवार को कोविड के 77 नए मामले दर्ज किए गए और कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हो गई है. इस बीच शहर में कोरोना संक्रमण दर 3.27 फीसदी रही. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 20,40,229 हो चुके है. साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,648 हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 624 है, जिनमें से तकरीबन 472 मरीज घरों में पृथकवास में हैं. राजधानी दिल्ली में सोमवार को 3.89 फीसदी की संक्रमण दर के साथ कोरोना के 37 मामले दर्ज किए गए थे और 2 मरीजों की मौत हो चुकी थी.