September 11, 2024
  • होम
  • Corona update: देश में दम तोड़ता कोरोना लेकिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े

Corona update: देश में दम तोड़ता कोरोना लेकिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : February 4, 2022, 3:18 pm IST

Corona update

नई दिल्ली. (Corona update) देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी राहत देखने मिल रही है. बीते 24 घंटे में 1,49,394 नए कोरोना के मरीज़ सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,46,674 मरीज़ों की रिकवरी हुई है जबकि इस दौरान 1072 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस बढ़ते मौत के आंकड़े ने लोगों को चिंता में डाल दिया है हालांकि इसमें राहत भरी खबर ये है कि अब देश का डेली कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.27 फीसदी हो गया है वहीँ वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इस तरह से अब देश में कोरोना के कुल 14,35,569 एक्टिव मरीज़ रह गए हैं.’

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन