नई दिल्ली. (Corona Update) देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी राहत देखने मिल रही है. बीते 24 घंटे में 1,72,433 नए कोरोना के मरीज़ सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,59,107 मरीज़ों की रिकवरी हुई है. इस तरह से अब देश का डेली कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10.99 फीसदी हो गया है वहीँ वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 12.98 प्रतिशत हो गया है. इस तरह से अब देश कोरोना के कुल 15,33,921 एक्टिव मरीज़ रह गए हैं.