नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. बैठक में चार राज्य के नेताओं के अलावा वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी भी मौजूद होंगे. कहा जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण मीटिंग में पार्टी के आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
बता दें कि हाल ही में पार्टी के हाईकमान ने दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक इकाई में फैली असंतोष को समाप्त करने के लिए बैठक बुलाई है. ये बैठक 2 अगस्त को दिल्ली में होगी. इस दिन राष्ट्रीय राजधानी में दो बैठकें होंगी, पहली बैठक कर्नाटक में इकाई में फैले अंसतोष को लेकर होगी. वहीं दूसरी बैठक में 4 चुनावी राज्यों के विधायक शाामिल होंगे. बैठक के जरिए आगामी विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव को साधने की तैयारी होगी.
पहली बैठक जो कि कर्नाटक के मद्देनजर होगी, उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ-साथ कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला समेत कई सीनियर नेता मौजूद होंगे. वहीं दूसरी महत्वपूर्ण बैठक विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होगी.