September 19, 2024
  • होम
  • Congress: पांच सांसदों ने मधुसूदन मिस्त्री को लिखा पत्र, अध्यक्ष के चुनाव में निष्पक्षता को लेकर जताई चिंता

Congress: पांच सांसदों ने मधुसूदन मिस्त्री को लिखा पत्र, अध्यक्ष के चुनाव में निष्पक्षता को लेकर जताई चिंता

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 10, 2022, 11:22 am IST

Congress:

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। पार्टी के पांच वरिष्ठ सांसदों ने अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर चिंता जाहिर की है। जिन सांसदों ने ये चिट्ठी लिखी है, उनका नाम मनीष तिवारी, शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खलीक हैं। सांसदों ने मिस्त्री से संभावित उम्मीदवारों के लिए मतदाता सूची की मांग की है।

चिठ्ठी में क्या लिखा है?

कांग्रेस सांसदों मधुसूदन मिस्त्री को भेजी गई चिठ्ठी में लिखा गया है कि मतदाताओं और उम्मीदवारों से सभी 28 प्रदेश कांग्रेस कमेटियों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची सत्यापित करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। निर्वाचक मंडल में शामिल सभी पीसीसी प्रतिनिधियों की सूची निर्वाचकों को उपलब्ध कराने से उम्मीदवार किसी भी तरह की गैरजरूरी मनमानी को दूर किया जा सकेगा।

मिस्त्री ने किया था इंकार

बता दें कि, इन सांसदों ने पहले मतदाता सूची सार्वजनिक करने का आग्रह किया था। हालांकि, उस समय चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने इससे साफ इनकार कर दिया था। अब इन सांसदों ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके कहने का ये मतलब नहीं है कि पार्टी के किसी आंतरिक दस्तावेज को ऐसे ढंग से जारी किया जाए कि जिसका दुरुपयोग किया जा सके। हमारी मांग है कि अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले पीसीसी के निर्वाचक मंडल की सूची मतदाताओं और अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों को प्रदान की जाए।

गहलोत बन सकते हैं अध्यक्ष

गौरतलब है कि गांधी परिवार के चुनाव न लड़ने की दशा में कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, इस कतार में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी है। वो भी अपनी फील्डिंग सजा रहे हैं। इसी बीच शशि थरूर ने ये भी कहा है कि इस बार का चुनाव साफ और निष्पक्ष होने वाला है। वहीं, जयराम रमेश ने कहा है कि चुनाव की तारीख तय हो चुकी है और पार्टी में कोई भी सदस्य चुनाव लड़ सकता है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन