नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व गुरु नहीं बल्कि वो विष गुरु हैं। जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी घबराए हुए हैं इसलिए वो ध्रुवीकरण कर रहे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री के आरोपों पर पलटवार किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कभी भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन वो ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को विश्व गुरु मानते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है। उससे पता चलता है कि वो विश्व गुरु नहीं बल्कि विष गुरु है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ने हाल ही में जैसी भाषा का इस्तेमाल किया है, वो विभाजनकारी और ध्रुवीकरण के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि जिस शख्स ने मंगलसूत्र का कभी सम्मान नहीं किया है, वह आज कहते हैं कि कांग्रेस मंगलसूत्र छीन लेगी।
पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की मेहनत की कमाई तथा संपत्तियों को घुसपैठियों में बांट देगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच अर्बन नक्सल वाली है। पीएम ने कहा था कि मेरी माताओं और बहनों वो आपका मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेंगे, वो यहां तक जाएंगे।
CJI चंद्रचूड़ ने पहला केस लड़ने के लिए कितनी ली थी फीस? खुद किया खुलासा