उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बादलों की गरज, बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने का भी पूर्वानुमान है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। श्रीनगर और कुपवाड़ा में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि उधमपुर में लगातार बारिश जारी है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बीते कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे कई सड़कें बंद कर दी गई हैं। कार्यकारी उपायुक्त रजनीश शर्मा ने बताया कि मनाली से जोड़ने वाला एनएच-3 भी बंद कर दिया गया है और जैसे ही बर्फबारी रुकेगी, सड़कें साफ करने का काम शुरू किया जाएगा।
कुल्लू जिले में 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। हिमाचल के मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में 28 फरवरी और 1 मार्च के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जबकि लाहौल-स्पीति के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और हापुड़ जिलों में 1 मार्च तक बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। इसके बाद 2 मार्च से मौसम साफ होने की उम्मीद है।
वहीं उत्तराखंड में उधम सिंह नगर को छोड़कर सभी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: राशिफल: तुला से मकर राशि तक के जातकों का आज शुभ रहेगा दिन, बन रहा चतुर्ग्रही योग