नई दिल्ली: रेसलिंग में विनेश फोगाट के गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. विनेश तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने के कारण पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. उनके ओलंपिक से बाहर होने पर भारत में लोगों को गहरा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं. उनका कहना है कि सिर्फ 100-150 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से कैसे कोई बाहर हो सकता है. इस बीच iTV नेटवर्क ने विनेश फोगाट मामले और भारतीय खिलाड़ियों के ओलंपिक प्रदर्शन को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
बेहद निराशा हुई- 56%
कुश्ती कोच की चूक- 25%
विनेश की लापरवाही- 18%
कह नहीं सकते- 1%
देश की शान बढ़ाई- 57%
कुश्ती का मान बढ़ाया- 6%
विरोधियों को करारा जवाब- 9%
इनमें से सभी- 28%
कह नहीं सकते- 00%
बयानबाज़ी बंद हो- 71%
कोई हर्ज नहीं- 5%
खेल पर पड़ा असर- 22%
कह नहीं सकते- 2%
हाँ- 64%
नहीं- 22%
कह नहीं सकते- 14%
मनु भाकर- 12%
सरबजोत सिंह- 2%
स्वप्निल कुसाले- 1%
नीरज चोपड़ा- 45%
इनमें से सभी- 40%
उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन- 87%
उम्मीद से कम प्रदर्शन- 10%
कह नहीं सकते- 3%
ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा