September 9, 2024
  • होम
  • CM योगी का ग़ुस्सा देखा होगा, अब प्यार देखिए, चॉकलेट भी दिया, देखें वो खुशनसीब कौन है?

CM योगी का ग़ुस्सा देखा होगा, अब प्यार देखिए, चॉकलेट भी दिया, देखें वो खुशनसीब कौन है?

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : August 7, 2024, 8:52 am IST

नई दिल्ली: योगी का नाम सुनते ही गुंडे मवाली थर्र-थर्र कांपने लगते हैं. वहीं ये अगर सामने आ जाए, तो अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती हैं. योगी को हम बुलडोजर बाबा के नाम से भी जानते हैं. हालांकि इस समय योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक छोटी सी बच्ची को चॉकलेट खिला रहे हैं.

 

गोद में ली हुई है

 

बता दें कि वीडियो में आप देख सकते है कि वो कहीं जा रहे होते हैं. वहां पर मौजूद एक महिला है, जो अपने बच्चे को गोद में ली हुई है. इसी दौरान योगी को बच्चे को खूब प्यार करते हुए देखा जा सकता है. वो बच्चे को गोद में आने के लिए कह रहे हैं.

 

 

डरती नहीं है सर

 

योगी कह रहे हैं कि आई गी…. डर न नहीं बे… डरती है क्या, अच्छा ये ले… तभी ये बात सुनकर बच्ची की मां कहती है कि डरती नहीं है सर… आपकी क्षेत्र की है न. वहीं फिर योगी बच्चे को चॉकलेट का पैकेट खोलकर उसे खिलाते हैं. बच्ची भी उन्हें प्यार भरी नजरों से देखती हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: योगी राज में चल रही है गुंडागर्दी, बच्चियों की हुई पिटाई, क्या आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर!

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन