नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना की है.
Heartiest greetings to the Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi ji, on his 72nd birthday.
I pray to God for your good health and happiness.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 17, 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी जन्मदिन पर बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, ” माननीय प्रधानमंत्री जी को उनके 72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करती हूं।”
पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आपको जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आपके द्वारा अतुलनीय परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि भगवान आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि और कुशल नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी है। शाह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, राष्ट्र सुरक्षा और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय से मोदी जी ने माँ भारती को दोबारा सर्वोच्च स्थान पर आसीन करने के अपने संकल्प को चरितार्थ किया है। ये निर्णायक नेतृत्व जनता के अटूट विश्वास के कारण ही सम्भव हो पाया है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीटर लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई। बता दें कि वायनाड सांसद इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। वो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3500 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा कर रहे हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना