September 13, 2024
  • होम
  • CM केजरीवाल ने PM मोदी पर साधा निशाना, लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यूपी के सीएम को बदल दिया जाएगा

CM केजरीवाल ने PM मोदी पर साधा निशाना, लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यूपी के सीएम को बदल दिया जाएगा

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : May 11, 2024, 4:59 pm IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को देश के प्रधानमंत्री यानी की पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. वहीं केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शिवराज सिंह चौहान जैसे नेताओं की राजनीति खत्म कर दी. वहीं अगर तीसरी बार सरकार बनती है तो अगला नंबर सीएम योगी का होगा. बता दें कि उनकी भी राजनीति खत्म कर दी जाएगी.

 

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

 

आप मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी जो है वो छुटी पार्टी है, जो सिर्फ दो राज्यों में ही मौजूद है, लेकिन पीएम मोदी ने हमारी पार्टी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, वहीं उन्होंने एक साथ टॉप नेताओं को जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टियों के अगर चार टॉप नेता जेल भेज दिए जाए तो  पार्टी खत्म हो जाती है. पीएम मोदी आप पार्टी को कुचलना चाहते हैं. पीएम मोदी ये तो जरुर मानते है कि आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी.

 

केजरीवाल ने साधा पीएम पर निशाना

 

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि कहा कि पीएम मोदी ने वन नेशन, वन लीडर, नाम से एक खतरनाक मिशन शुरू किया हुआ है. इस मिशन के तहत जितने भी विपक्ष नेता हैं, उन्हें सलाखों की पीछे भेजना चाहते हैं और जितने बीजेपी के नेता हैं, उनकी राजनीति को खत्म कर रहे  हैं. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी चुनाव जीत जाते है तो  तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी जैसे विपक्षी के सारे नेताओं को जेल की हवा खिलाई जाएगी.

 

यूपी के सीएम को बदल दिए जाएंगे

 

अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है, जिनकी राजनीति खत्म कर दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि अगर ये लोकसभा चुनाव जीत गए तो, दो महीने के अंदर यूपी के सीएम को बदल दिया जाएगा. ये बात को मैं लिखकर भी दे सकता हूं. योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म कर दिया जाएगा और उनकों भी निपटा दिया जाएगा. ये लोग सिर्फ यही चाहते है कि देश में एक तानाशाह रहे.

 

 

ये भी पढ़ें: Kedarnath Dham Yatra 2024: पहले दिन तीर्थयात्रियों को हुई परेशानी, सभी दुकाने बंद होने से नहीं मिला खाने-पीने का सामान

ये भी पढ़ें: PM Modi: दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे है पीएम मोदी, तख्त हर मंदिर में टेकेंगे माथा

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन