ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि देश में इस समय करीब 20 लाख सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत चीनी सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा बनाए गए हैं।
अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में विधायक ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि सरकारी कार्यालयों में चीनी सीसीटीवी कैमरे लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। साथ ही विधायक ने अपनी अपील में कहा कि सरकार को लोगों को जागरुक करने के लिए कैंपेन का आयोजन करना चाहिए कि वह अपने घरों में चीनी सीसीटीवी कैमरे ना लगवाएं। खबर के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश की पासीघाट पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में भारत में चीनी सीसीटीवी कैमरों के इस्तेमाल पर चिंता जताई है। साथ ही विधायक ने कहा है कि चीन के सीसीटीवी कैमरे उसके लिए आंख और कान का काम कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायक ने चीनी सीसीटीवी कैमरों को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक बताया है। उन्होंने लिखा कि मौजूदा समय में जब चीन लगातार एलएसी पर हमला कर रहा है, तब वह हमारे आईटी के बुनियादी ढांचे पर भी हम आक्रमण कर रहा है। ऐसे में भारत को चीन के इस खतरे से बचने के लिए एक्शन लेना चाहिए। साथ ही विधायक ने पत्र में लिखा कि अमेरिका की एक खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर इंक की जून 2022 की रिपोर्ट में बताया कि चीनी हैकरों द्वारा कई बार भारत चीन सीमा पर स्थित लद्दाख के इलाकों में सात लोड डिस्पैच सेंटर्स को हैक करने का प्रयास किया है।
Earthquake: निकोबार में भूकंप के झटको से थरथराई धरती, रिक्टर स्केल पर मापी 5.0 की तीव्रता