Child Vaccination: 15-18 साल के बच्चो के लगाई जा रही दूसरी कंपनी की वैक्सीन, भारत बायोटेक ने की ये अपील
Published on:
January 18, 2022 10:39 PM
Child Vaccination नई दिल्ली. Child Vaccination भारत बायोटेक ने मंगलवार को हेल्थ केयर वर्कर्स से एक ख़ास अपील की है. कंपनी ने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर्स यह सुनिश्चित करें कि 15-18 साल के आयु वर्ग के किशोरों को सिर्फ ‘कोवैक्सीन’ ही लगाई जाए. कंपनी ने बताया कि उसे ऐसी कई रिपोर्ट मिली है जिसमें ये दावा किया गया है कि कि 15-18 साल के बच्चों को बिना मंजूर की गई वैक्सीन लगाई जा रही है. बता दें देशभर में 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चो के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान को शुरू किया था और सके लिए सिर्फ कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. Bharat Biotech: "Healthcare workers are requested to ensure that only COVAXIN is […]
Child Vaccination
नई दिल्ली. Child Vaccination भारत बायोटेक ने मंगलवार को हेल्थ केयर वर्कर्स से एक ख़ास अपील की है. कंपनी ने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर्स यह सुनिश्चित करें कि 15-18 साल के आयु वर्ग के किशोरों को सिर्फ ‘कोवैक्सीन’ ही लगाई जाए. कंपनी ने बताया कि उसे ऐसी कई रिपोर्ट मिली है जिसमें ये दावा किया गया है कि कि 15-18 साल के बच्चों को बिना मंजूर की गई वैक्सीन लगाई जा रही है. बता दें देशभर में 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चो के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान को शुरू किया था और सके लिए सिर्फ कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी.
भारत बायोटेक की बनी कोवैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ 77.8 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है और देश में यह एकलौती ऐसी वैक्सीन है जिसे अभी 2-18 साल के बच्चों के लिए मंजूरी मिली है.
यह भी पढ़ें: