Advertisement

Chhattisgarh: एक माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, सीएम भूपेश ने किया स्वागत

रायपुर: राहुल गांधी एक माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचने पर सीएम भूपेश ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यहां आज मेफेयर रिजॉर्ट में नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। वहीं दोपहर 12.30 बजे कार से राहुल गांधी बिलासपुर जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश और कई नेताओं उनके साथ रहेंगे। वहीं […]

Advertisement
Chhattisgarh: एक माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, सीएम भूपेश ने किया स्वागत
  • September 25, 2023 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: राहुल गांधी एक माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचने पर सीएम भूपेश ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यहां आज मेफेयर रिजॉर्ट में नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। वहीं दोपहर 12.30 बजे कार से राहुल गांधी बिलासपुर जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश और कई नेताओं उनके साथ रहेंगे। वहीं राहुल बिलासपुर से आवास न्याय योजना शुरू करेंगे।

बिलासपुर संभाग से भाजपा की सात सीटें

संभाग में 25 विधानसभा सीटें हैं. बता दें कि 2018 में यहां से कांग्रेस की 14 सीटें आई थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी की कुल 15 सीटों में 7 बिलासपुर संभाग से थी। वहीं जोगी कांग्रेस और बीएसपी के खाते में कुल 4 सीटें आई थी जिसमें जोगी कांग्रेस को 2 सीटों और बीएसपी को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। ये ऐसा पहला संभाग था जहां कांग्रेस को 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।

ये है क्षेत्रीय पार्टियों का समीकरण

संभाग की लोरमी, कोटा, मरवाही की सीटों में जोगी कांग्रेस का रुतबा देखने को मिलता है. वहीं बिल्हा, मस्तूरी और बेलतरा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी का जीत और हार में महत्वपूर्ण भूमिका है। आपको बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले की राजनीतिक तासीर बिल्कुल अलग है. जिले की 6 विधानसभा सीटों पर बसपा का अच्छा प्रभाव है।

क्षेत्रीय दल के वोट का असर भाजपा-कांग्रेस पर

सियासी गलियारों में चर्चा है कि जब-जब क्षेत्रीय दलों को 20 हज़ार से कम वोट मिले हैं तो कांग्रेस को लाभ हुआ है और इन दलों को 20 हज़ार से अधिक वोट मिले तो भाजपा को फायदा मिला है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement