रायपुर: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां दौरा कर रहे हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ कई विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसी क्रम में शनिवार 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री यहां बीजेपी के चुनावी कार्यक्रम के शामिल हुए। इस बीच उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ को बनाया है और अब वही इसे संवारेगी भी।
छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर बस्तर कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा, राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा, कबीरधाम जिले की पंडरिया विधानसभा और कवर्धा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर ‘लव जिहाद’ के लिए एक वर्ग विशेष के उपद्रवियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
सीएम ने कांग्रेस की सरकार पर इल्जाम लगाया कि कांग्रेस अपने एजेंडे के लिए छत्तीसगढ़ में राम नवमी के जुलूस में लाठीचार्ज करवाती है। साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि कांग्रेस पर्व और त्योहारों को शांती पूर्ण तरीके से नहीं मानाने देती है और ‘लव जिहाद’ के लिए वर्ग विशेष के उपद्रवियों को प्रोत्साहित कर उन्हें संरक्षण देने का भी काम करती है।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की कांग्रेस सरकार पर पहले सिर्फ खदान में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें कटघरे में खड़ा होना पड़ा था। पर अब छत्तीसगढ़ में विकास की कई योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के एक पार्टनर (लालू प्रसाद यादव) ने बिहार में चारा घोटाला किया और इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला किया है।
सीएम योगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस द्वारा लाया गया घोषणा-पत्र झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को कहते थे कि राम मंदिर बनने की तारीख नहीं बताएंगे। अब हम लोगों ने जो कहा वो करके दिखाया है। राम मंदिर भी बना रहे हैं और अब तो तारीख भी बता रहे हैं। बता दें कि 22 तारीख को अयोध्या में रामलला विराजमान हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: CJI: विधायिका अदालत के फैसले को नहीं पलट सकती, खामी को दूर कर सकती हैः सीजेआई चंद्रचूड़
इसके अलावा सीएम योगी ने कांग्रेस पर धर्मांतरण का भी दोष लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आती है तो धर्मांतरण बढ़ जाता है।