Satya Pal Malik: सीबीआई ने 300 करोड़ घूस मामले में सत्यपाल मलिक से की पूछताछ

Satya Pal Malik:

नई दिल्ली। मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने पूछताछ की है। सीबीआई ने ये पूछताछ 300 करोड़ घूस मामले में की है। बता दें कि चार अक्टूबर को मलिक ने बतौर राज्यपाल अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है, उनके रिटायरमेंट के बाद सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर में उनसे पूछताछ हुई है।

जानिए क्या है पूरा मामला…

बता दें कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि साल 2018-19 के दौरान जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, उस समय दो फाइलों को मंजूरी दिलाने के लिए उन्हें 300 करोड़ रूपये की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी। उन्होंने 17 अक्टूबर 2021 को राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान ये सारी बातें कही थी। मलिक ने आगे बताया था कि उन्होंने ये पेशकश ठुकरा दी थी।

पूछताछ को लेकर क्या कहा?

सीबीआई द्वारा पूछताछ को लेकर सत्यपाल मलिक ने मीडिया को बताया जांच एजेंसी ने मुझे बुलाया था, मैंने रिश्वत मामले से संबंधित अपने बयानों को विवरण दे दिया है। अभी आगे की पूछताछ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

केंद्र सरकार पर हैं हमलावर

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और मेघायलय के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक पिछले दो सालों से लगातार केंद्र सरकार पर हमालवार हैं। उन्होने कृषि कानून और अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की थी। मलिक ने कई बार खुले मंच से केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। सीबीआई पूछताछ के बाद सियासी गलियारों में कई तरह के कयासबाजी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Latest news