नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) लागू कर दिया गया है. आज शाम नरेंद्र मोदी सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सीएए लागू होने का नोटिफिकेशन देर रात तक जारी किया जाएगा, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना शाम को ही जारी कर दी.
मालूम हो कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताड़ना झेलकर भारत में आए हुए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों समेत गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है. इसके तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले आए हुए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी. इसे दिसंबर 2019 में संसद से पारित कराया गया था. जिसके बाद इसे राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई है.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जल्द सीएए लागू होने के संकेत दिए थे. गृह मंत्री शाह ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. इसके साथ ही अमित शाह ने स्पष्ट किया था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम की वजह से किसी की भी नागरिकता नहीं छीनी जाएगी.
Amit shah: कोलकाता में गरजे अमित शाह, सीएए लागू होकर रहेगा, कोई रोक नहीं सकता