October 13, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमंत सरमा को बुलडोजर एक्शन पड़ा महंगा, देना पड़ा 32.5 लाख जुर्माना
हिमंत सरमा को बुलडोजर एक्शन पड़ा महंगा, देना पड़ा 32.5 लाख जुर्माना

हिमंत सरमा को बुलडोजर एक्शन पड़ा महंगा, देना पड़ा 32.5 लाख जुर्माना

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 23, 2024, 12:11 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। Himanta Sarma: असम सरकार को सीएम योगी का बुलडोजर मॉडल महंगा पड़ गया। बता दें कि बुलडोजर एक्शन के कारण अब हिमंत बिस्वा सरमा सरकार को लाखों रुपए देने पड़ गए। दरअसल, असम सरकार ने उन पांच परिवारों को 30 लाख रुपये का मुआवजा दिया है, जिनके घरों पर 2 साल पहले बुलडोजर से कार्रवाई की गई थी। बताल दें कि इन परिवारों पर एक थाना जलाने का आरोप था।

दो साल पहले अधिकारियों ने नागांव जिले में पुलिस स्टेशन को जलाने में उनकी कथित संलिप्तता के कारण बुलडोजर चलवा दिया था। लेकिन अब अदालत के आदेश के बाद सरकार ने मुआवजा दे दिया है। इस बात की जानकारी असम सरकार की ओर से गौहाटी हाईकोर्ट में दी गई है।

सफीकुल इस्लाम के परिवार को भी मुआवजा

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने सफीकुल इस्लाम के परिवार के लिए भी 2.5 लाख रुपये का मुआवजा मंजूर किया है। बता दें कि सफीकुल इस्लाम की पुलिस कस्टडी में जान चली गई थी। इस घटना के बाद ही स्थानीय लोगों ने बताद्रवा पुलिस थाने में आगजनी की थी। असम सरकार की ओर से पेश वकील ने गौहाटी हाईकोर्ट को बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-

मेट्रो में केजरीवाल पर धमकी भरे मैसेज लिखने पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, एक युवक गिरफ्तार

BJP और सपा को क्यों है राजा भैया की जरूरत? क्या कहते हैं राजनीतिक समीकरण

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन