Friday, March 31, 2023

देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी… संसद में गरजे PM मोदी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर गुरुवार(9 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा करते हुए राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जमकर तंज कसा.

देश के लिए जीता हूं-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इससे पहले उन्होंने विपक्ष के सभी आरोपों का जवाब भी दिया. साथ ही प्रधानमंत्री ने विपक्ष द्वारा पेश किए गए कुछ संशोधनों को अस्वीकार भी कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज पूरा देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है. देश के लिए ही जीता हूं, देश के लिए मैं कुछ करने के लिए निकला हुआ हूं।’

आप हमारा हिसाब मांगते हैं?

बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 600 से ज्यादा योजनाएं गांधी-नेहरू के परिवार पर हैं. लेकिन अगर कुछ योजनाओं में नेहरू जी के नाम का प्रयोग नहीं हुआ तो उन लोगों का खून गर्म हो जाएगा. लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूं की उनके पीढ़ी के किसी व्यक्ति को नेहरू सरनेम रखने में क्या आपत्ति है…. और आप हमारा हिसाब मांगते हैं।

इंदिरा सरकार पर क्या बोले पीएम मोदी?

अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने ये याद दिलाते हुए कहा कि ‘संविधान के अनुच्छेद 356 का कांग्रेस ने सबसे अधिक दुरुपयोग किया. दरअसल, विपक्ष शासित राज्य की सरकारों का केंद्र पर ईडी और सीबीआई के सहारे उन्हें परेशान करने का आरोप लगता ही रहता है. इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हम पर आरोप लगते हैं कि हम राज्य सरकार को परेशान करते हैं. लेकिन इतिहास उठा कर देखिए कि वह कौन सी पार्टी थी जिसने अनुच्छेद 356 का सबसे अधिक इस्तेमाल किया. उन्होंने 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. इसमें केवल इंदिरा गांधी ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया है.’

‘सुन लीजिए’

पीएम नरेंद्र मोदी आगे कहते हैं कि केरल में जो लोग इनके साथ खडे़ हैं. वह भी सुन लीजिए कि राज्य में वामपंथी सरकार चुनी गई थी. इस सरकार को पंडित नेहरू पंसद नहीं करते थे. कुछ ही समय बाद इस सरकार को घर भेज दिया गया. DMK के दोस्तों आप भी सुन लो कि तमिनलाडु में एमजीआर और करुणानिधि की सरकार को भी कांग्रेस ने ही बर्खास्त किया. एमजीआर की आत्मा आज देखती होगी कि आप क्या कर रहे हो.’

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Latest news