नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023-24 को पेश कर दिया है। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। वित्त मंत्री ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए। बता दें , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 1 साल की अवधि बढ़ा दी गई है। अब गरीब परिवार 1 साल तक फ्री अनाज का लाभ उठा पाएंगे। तो वहीं किसानों के लिए भी खास ऐलान किए है। इन सब के अलावा , आम लोगों के आमदनी को लेकर भी कई बातें कही गई है।
1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि दुनिया ने माना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता हुआ सितारा है और उम्मीद जताई जा रही है कि अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से ग्रोथ हासिल करेगी जो विश्व की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा होगी।
2. कृषि के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ऐलान हुआ है। किसानों के लिए कोष भी बनाया जाएगाऔर उत्पादकता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास होंगे।
3. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 1 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब गरीबों को इस योजना के तहत एक साल के लिए फ्री में अनाज मिल सकेगा।
4. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि बीते सालों में भारत के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ गई है। प्रति व्यक्ति अब आय 1.97 लाख रुपये सालाना हो गई है और भारतीय अर्थव्यवस्ता पहले के मुकाबले ज्यादा संगठित भी हो गई है।
5. सरकार का मुख्य ध्यान रोजगार को बढ़ाने पर है और वित्त मंत्री ने बताया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी दर 7 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान
लगाया जा रहा है। सरकार का खास जोर रोजगार के अवसर पर बना हुआ है।
6. सरकार ने 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगवाईं हैं और 44.6 करोड़ लोगों को पीएम सुरक्षा और पीएम जीवन ज्योति योजना से मिला है. पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है.
7. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में 7 प्राथमिकताएं है और एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड से एग्री स्टार्टअप भी बढ़ सकता है।
8. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जन भागीदारी के तहत सबका साथ, सबका विकास के जरिए ही आगे बढ़ी है। 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया है।
9. निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की आजादी के अमृतकाल का ये पहला बजट है और ये बजट खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों को आर्थिक मजबूती दे सकता है।
10. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स का गठन किया जाएगा। देश को दुनिया भर में मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा और ग्रामीण महिलाओं के लिए 81 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप की मदद को बढ़ाई जाएगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार