नई दिल्लीः बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले मे पुलिस को अभी तक कोई पुख्ता सुराग हाथ नही लगा है। जिसको लेकर अब हर दिन कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है। इसी बीच एक और हैरान करने वाला खुलासा हुआ है जिसके बाद पुलिस भी काफी हैरान है।
बाबा कॉलोनी के ही रहने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया है कि हत्या करने से करीब साढ़े तीन घंटे पहले साजिद अपने सैलून में ही था, जहां बैठकर वह रो रहा था। वह किसी बात को लेकर काफी परेशान दिख रहा था। उस युवक ने बताया कि वह सैलून में फेशियल कराने गया था। जब वह फेशियल करा रहा था, तब साजिद परेशान दिखाई दे रहा था। जब युवक ने उससे परेशानी का कारण पूछा तो साजिद ने उसकी बात को टाल दिया और रोने लगा।
युवक के मुताबिक, शायद वह किसी गहरे सदमे में है।
बता दें कि मृतक बच्चों के घर से साजिद की दुकान की दूरी बेहद करीब ही थी। साजिद ने दो साल पहले ही यहां दुकान खरीदी थी, जहां वह मोहल्ले वालों के बाल काटता था। उसके पड़ोस में रहने वाले लोगो ने बताया कि वह कभी-कभी अजीब हरकत करता था।
AAP: ED के निशाने पर आम आदमी पार्टी के एक और विधायक, ठिकानों पर चल रही छापेमारी