नई दिल्ली: आप शादीशुदा है और राशन कार्डधारक हैं तो आपके लिए ये खबर जानना बहुत जरूरी हैं. राशन कार्ड में ये जरुरी अपडेट नहीं किया है तो आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं.
राशन कार्ड में नए अपडेशन को लेकर आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। राशन कार्ड में सभी परिवार के नाम जुड़े होते हैं आपकी शादी हुई है या आपके परिवार में किसी नए सदस्य की एंट्री हुई है तो आपको उस सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना होगा। अगर आप इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता हैं. आइए जानते है नए सदस्य के नाम जोड़ने का तरीका:
step 1- आपकी नई शादी हुई है तो सबसे पहले आधार कार्ड में अपडेट करें.
step 2- सबसे पहले महिला सदस्य के आधार कार्ड में पति का नाम जोड़ना होता है.
step 3 – आपके परिवार में कोई बच्चा पैदा होता है तो उसका नाम जोड़ने के लिए पिता का नाम होना जरूरी है.
step 4 – साथ ही एड्रेस भी बदलना पड़ता है.
step 4- आधार कार्ड अपडेट करने के बाद, संशोधित आधार कार्ड की कॉपी के साथ खाद्य विभाग अधिकारी को राधान कार्ड में नाम जोड़ने का एप्लीकेशन दें.
. उपर दिए गए सभी चरणों को पूरा करने के बाद आप अपनी एप्लिकेशन कार्यालय में जाकर जमा करें.
. आप घर बैठे भी नए सदस्यों का नाम जोड़ने का आवेदन कर सकते हैं.
. आप सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
. आपके राज्य में ऑनलाइन सदस्यों के नाम जोड़ने की सुविधा दी गई तो आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं.
. कई राज्यों ने अपने पोर्टल पर यह सुविधा दी है लेकिन कई राज्यों में ये सुविधा नहीं दी है.
. बच्चे का नाम जोड़ना है तो सबसे पहले आपको उसका आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा.
. बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी.
. इन सभी प्रक्रियाओ के बाद आप अपने बच्चे का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने का आवेदन दे सकते हैं.
य़ह भी पढ़े:
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा