नई दिल्ली: देश में समलैंगिक विवाह पर बहस जारी है। इस दौरान कॉफी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने एक ऐसा ऐड जारी कर दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। इतना ही नहीं ऐड के विरोध में ट्विटर पर #BoycottStarbucks ट्रेंड करने लगा। हाल ही में स्टारबक्स ने एक नया ऐड जारी किया है, जिसका लक्ष्य ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की समझ और स्वीकृति को बढ़ावा देना है। इस विज्ञापन में एक ट्रांसजेंडर महिला की कहानी बताई गई है जो लंबे वक्त तक अलग रहने के बाद अपने माता-पिता के साथ फिर से जुड़ जाती है।
Your name defines who you are – whether it's Arpit or Arpita. At Starbucks, we love and accept you for who you are. Because being yourself means everything to us. #ItStartsWithYourName. 💚 pic.twitter.com/DKNGhKZ1Hg
— Starbucks India (@StarbucksIndia) May 10, 2023
स्टारबक्स ने जारी किया नया विज्ञापन
दरअसल इस ऐड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। जानकारी के मुताबिक 10 मई को स्टारबक्स ने ‘#ItStartsWithYourName’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर इस ऐड के वीडियो को रिलीज किया था। इस विज्ञापन में स्टारबक्स में एक बुजुर्ग दंपति बैठे नजर आ रहे है। साथ ही वो अपने बेटे अर्पित के आने का बेसब्री इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन वहां अर्पित की जगह अर्पिता की एंट्री होती है। बता दें कि उनका बेटा अर्पित ही अर्पिता है, जिसने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया है और अब वह लड़की बन चुका है। दरअसल पिता अपने बच्चे के निर्णय से परेशान और असहज नजर आते हैं, लेकिन मां उन्हें यह कहकर सांत्वना देने का प्रयास करते है, कृपया अभी गुस्सा न करें, पहले उसकी बात सुन तो लें।
Are you @StarbucksIndia in India to do business OR to promote wokeism nonsense?@TataCompanies@RNTata2000@Starbucks#Boycott_StarBucks pic.twitter.com/oBDFShKDpm
— M. Nageswara Rao IPS (Retired) (@MNageswarRaoIPS) May 11, 2023
ऐड को देखने के बाद लोग भड़क उठे
दरअसल अब स्टारबक्स के इसी ऐड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रही है और कंपनी पर ‘समलैंगिक विवाह’ और ‘लिंग परिवर्तन’ को बढ़ावा देने का आरोप लगातार लगा रहे है। इस ऐड पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इतना ही नहीं रिटायर्ड आईएएस एम नागेश्वर राव ने ट्वीट कर लिखा- Starbucks India आप यहां बिजनेस करने आए हैं या बकवास को प्रमोट करने? वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा कि भारत में केवल अपनी कॉफी बेचिए, मुफ्त की सलाह नहीं।
ये भी पढ़ें