September 19, 2024
  • होम
  • महाराष्ट्र में खूनी सियासत! पहले उद्धव पर हमला, अब खतरे में अजित पवार की जान

महाराष्ट्र में खूनी सियासत! पहले उद्धव पर हमला, अब खतरे में अजित पवार की जान

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 11, 2024, 4:34 pm IST

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी विरोध अब खूनी दुश्मनी में बदलता दिखाई दे रहा है. बीती रात जहां शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला हुआ. वहीं, अब एनसीपी के प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की जान को खतरा है. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने महाराष्ट्र पुलिस से इसकी जानकारी साझा की है. जिसके बाद अब पुलिस ने अजित पवार की सुरक्षा को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, बदले सियासी परिवेश में अजित पवार या उनके काफिले पर हमला किया जा सकता है.

उद्धव ठाकरे पर हुआ हमला

बता दें कि महाराष्ट्र के सबसे ताकतवार राजनीतिक परिवार माने जाने वाले ठाकरे परिवार में नई कलह देखने को मिली है. पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर 10 अगस्त की देर रात हमला हुआ. बताया जा रहा है कि यह हमला महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने किया है. मनसे उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी है. जिसके बाद अब राज्य में नई सियासी जंग शुरू हो गई है.

हिरासत में 20 से ज्यादा लोग

जानकारी के मुताबिक इस हमले के बाद पुलिस ने 20 से ज्यादा मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि मनसे कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर, चूड़ियां, नारियल और टमाटर फेंक कर हमला किया है. उद्धव ठाणे के गडकरी हॉल में पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन पर हमला किया गया.

यह भी पढ़ें-

उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर बीजेपी ने कसा तंज,कहा खाली हाथ लौटे

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन