BJP On Rahul Gandhi:
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी आज महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। मार्च से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। जिसका जवाब में बीजेपी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इस वक्त घबरे और सहमे हुए है।
रविशंकर ने दिया जवाब
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभी हम लोगों ने राहुल गांधी की प्रेस वार्ता देखी। राहुल गांधी घबराए और सहमे हुए हैं। महंगाई और बेरोजगारी पर जब चर्चा होती है तो वे आते नहीं है, सदन से बाहर चले जाते हैं।
ईडी को धमकाना मकसद
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा एक बहाना है। कांग्रेस का सही मकसद तो प्रवर्तन निदेशालय को धमकाना, डराना और परिवार को बचाना है।
राहुल ने साधा था निशाना
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इस देश ने 70 साल में बनाया उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया। आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है बल्कि 4 लोगों की तानाशाही है। हम महंगाई, बेरोज़गारी और समाज को जो बांटा जा रहा है उसका मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता है।
सब RSS के नियंत्रण में है
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष कानूनी ढांचा, न्यायिक संरचना, चुनावी संरचना के बल पर लड़ती है। यह सब ढांचे सरकार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थानों में बैठा रखे हैं। हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह आरएसएस के नियंत्रण में है।
धमकाने वाला डरता है
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं जितना लोगों की आवाज़ उठाता हूं, जितना सच बोलता हूं उतना ज़्यादा मुझ पर हमला किया जाता है। मैं लोकतंत्र के लिए खड़े होने का अपना काम करता रहूंगा। ये बात समझ लीजिए कि जो धमकाता है वह डरता है।