भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक, मुंबई के लीलावती अस्पताल में कराए गए भर्ती

मुंबई/नई दिल्ली: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें शाम करीब साढ़े 4 बजे अस्पताल लाया गया है.

आईसीयू में हैं एडमिट

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी उनकी एंजियोग्राफी की गई है. बीजेपी नेता फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं. बता दें कि इससे पहले शाहनवाज हुसैन को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. उस दौरान डॉक्टरों ने हुसैन को आराम करने की सलाह दी थी.

कौन है शाहनवाज हुसैन?

गौरतलब है कि भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन का जन्म 12 दिसंबर 1968 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था. इस वक्त हुसैन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है. वे केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही बिहार की एनडीए की नीतीश कुमार सरकार में उद्योग मंत्री थी, हालांकि बाद में सरकार गिर गई.

Latest news