नई दिल्ली: अभी हाल ही फिलहाल राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर गए हुए हैं. जहां उन्होंने टेक्सास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. राहुल ने कहा है कि आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है. आगे उन्होंने कहा कि इसमें सभी को शामिल होने की परमिशन देना चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दे दी चाहिए.
राहुल गांधी ने टेक्सास में आयोजित इस कार्यक्रम में आगे कहा कि यह लड़ाई है और यह लड़ाई लोकसभा चुनाव 2024 में साफ हो चुकी है कि जब भारत के लाखों लोगों ने स्पष्ट रूप से समझा कि भारत के पीएम भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं… मैंने आपसे जो भी कुछ कहा है, वह संविधान में मौजूद है. आधुनिक भारत की नींव संविधान है. चुनाव में लोगों ने जो साफ तौर पर से समझा, और मैंने इसे होते हुए देखा.
#WATCH | Texas, USA: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “The RSS believes that India is one idea and we believe that India is a multiplicity of ideas. We believe that everybody should be allowed to participate, allowed to dream, and should be given space regardless… pic.twitter.com/uHULrGwa6X
— ANI (@ANI) September 9, 2024
राहुल ने आगे कहा कि जब मैं संविधान का हवाला देता था, तो लोग यह समझते थे कि मैं क्या कह रहा था. वे कह रहे थे कि बीजेपी हमारी परंपरा पर हमला कर रही है, हमारी बोलचाल पर हमला कर रही है, हमारे राज्यों पर हमला कर रही है, हमारे इतिहास पर हमला कर रही है. सबसे खास बात यह है कि, उन्होंने जो समझा वह यह था कि जो कोई भी भारत के संविधान पर हमला कर रहा है, वह हमारी धार्मिक परंपरा पर भी हमला कर रहा है.
वहीं राहुल ने अपने पुराने भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि संसद में जब अपने भाषण में मैंने अभयमुद्रा के बारे में बताया, तो आपने ध्यान दिया होगा कि यह निर्भयता का प्रतीक है और यह हर एक भारत वासियों के धर्म में मौजूद है. जब मैं यह कह रहा था, तो बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी. वे नहीं समझते और नाही हम उन्हें समझाने जा रहे हैं.
दूसरी बात यह हुई कि लोगों के अंदर से बीजेपा का डर निकल चुका है. हमने देखा कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद, कुछ ही मिनटों में, भारत में कोई भी बीजेपी या भारत के पीएम से नहीं डरता था. इसलिए ये बहुत बड़ी उपलब्धियां हैं.