बहराइच/लखनऊ/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का हरदा इलाका हिंसा का आग में झुलस रहा है. यहां रविवार की शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में विवाद पैदा हो गया. इसके बाद दोनों ओर से पथराव-आगजनी और 20 राउंड से ज्यादा गोलीबारी हुई.
इस दौरान गोली लगने से 22 साल एक लड़के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई. इस मौत के बाद इलाके में हिंसा और ज्यादा भड़क गई और सोमवार आते-आते यहां हालात बेकाबू हो गए. आनन-फानन में राज्य सरकार ने 6 जिलों से पीएसी के जवानों के बहराइच भेजा है.
हरदी इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. ऐसा बवाल इस इलाके में पहली बार हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे (कट्टरपंथी दंगाई) पूरे प्लान के साथ तैयार बैठे थे. इस दौरान जब लड़का अकेले घर की छत पर चढ़ा तो वे उसे खींचकर ले गए. पहले उन्होंने लड़के को पेचकस से गोदा. फिर नाखून उखाड़े. उसके बाद गोली मार दी.
बहराइच हिंसा पर सियासत तेज, प्रियंका बोलीं- दंगे रोके योगी, अखिलेश ने पूछे सवाल