September 13, 2024
  • होम
  • अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स पर आया बड़ा अपटेड, वापसी में आई बड़ी मुश्किल!

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स पर आया बड़ा अपटेड, वापसी में आई बड़ी मुश्किल!

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 8, 2024, 3:03 pm IST

नई दिल्ली : सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी का इंतज़ार काफी लंबा हो गया है .NASA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर यान से 13 दिन के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे.परंतु 2 महीने बाद भी उनकी वापसी नहीं हुई है.नासा दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस लाने के लिए स्टारलाइनर के अलावा अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है.

NASA ने वापसी के प्लान पर क्या कहा?

नासा ने बताया कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.. मीडिया से बातचीत में, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि नासा ने जिन विकल्पों पर विचार किया है उनमें से एक विकल्प यह है दोनों को फरवरी 2025 तक अंतरिक्ष से वापस लाया जा सकेगा. दरअसल अगर इस विकल्प पर विचार किया जाता है.तो नासा स्टारलाइनर का इस्तेमाल न कर एलन मस्क की स्पेसएक्स के जरिए दोनों की वापसी सुनिश्चित करेगा.

2 महीने से अंतरिक्ष में फंसी विलियम्स

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर विमान से अंतरिक्ष गए थे.,13 जून को दोनों को धरती पर वापस लौटना था, लेकिन स्टारलाइनर में आई तकनीकी खराबी के कारण यह मुमकिन नहीं हो पाया. हालांकि नासा के अधिकारी और इंजीनियर्स ने तकनीकी खामी को दूर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन 2 महीने बीतने के बावजूद सुनीता और बुच की वापसी अभी तक नहीं हो पाई हैं.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन